देवघर (DEOGHAR) : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा आज बाबा बैद्यनाथ के दरबार मे पहुंचे. बाबा मंदिर पहुंचने पर जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. तीर्थ पुरोहितों ने पहले पूर्व प्रधानमंत्री को संकल्प कराया फिर गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना कराई. गर्भगृह में पूर्व प्रधानमंत्री ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की. बाबा से कामना करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने बताया कि पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ सबकी मनोकामना, खुशहाली और समृद्ध करे. बाबा सबका कल्याण करे. देश को खुशहाल रखे.लगभग आधा घंटा बाबा दरबार मे पूर्व प्रधानमंत्री ने समय बिताया.
इस बीच मंदिर में डीसी विशाल सागर,एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग और तीर्थ पुरोहितों ने पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा को अंग वस्त्र और बाबा बैद्यनाथ की तस्वीर दी. इससे पूर्व देवघर एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन ने पूर्व प्रधानमंत्री का स्वागत किया फिर इसके बाद मंदिर में प्रवेश करवाया गया. पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा 92 साल की उम्र में बाबा मंदिर में आज पूजा अर्चना की. चलने फिरने में अस्वस्थ होने के बाबजूद पूर्व प्रधानमंत्री ने पूरी विधि विधान से बाबा की पूजा अर्चना की.
रिपोर्ट : ऋतुराज