रांची(RANCHI): - झारखंड में बांग्लादेश में तख्ता पलट को लेकर आम लोगों के बीच चर्चा हो ही रही है. इधर हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड सरकार को आवश्यक निर्देश दिया है. झारखंड के लिहाज से यह बड़ा महत्वपूर्ण है. संथाल परगना पर इसका बड़ा असर हो सकता है. जानिए पूरे मामले को विस्तार से.
हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान क्या कहा जानिए
राज्य सरकार को हाईकोर्ट ने कहा है कि झारखंड सरकार को बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर नज़र रखनी चाहिए. वहां तख्ता पलट हुआ है. आवश्यक सतर्कता बरतने को कहा गया है.मालूम हो कि बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए के संथाल परगना में होने का आरोप लगा रहता है. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच ने जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान कही.
IB से भी हाई कोर्ट ने खुफिया जानकारी सीलबंद लिफाफे में मांगी
इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी को भी हाई कोर्ट ने निर्देश दिया है. कहा गया है कि संथाल परगना की अद्यतन स्थिति के बारे में पूरी जानकारी सील बंद लिफाफे में कोर्ट को सौंपे. जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए.इस मामले की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी.