टीएनपी डेस्क: पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी हजारीबाग के चौपारण में पोस्ते की खेती पर लगाम नहीं लग रही है. पोस्ते की खेती पर लगाम लगाने के लिए हजारीबाग एसपी अरविंद सिंह खुद पोस्ते की खेती में उतर गए. उन्होंने अपने अधिकारियों के नेतृत्व में ग्राम मुढ़िया में वनभूमि और निजी जमीन पर करीब 50 एकड़ में लगी पोस्ते की फसल को ट्रैक्टर से नष्ट करा दिया. एसपी ने बताया कि डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर राज्य भर में अफीम की खेती को नष्ट करने का अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर एसपी ने गांव के एक विद्यालय में जागरुकता अभियान भी चलाया. एसपी ने ग्रामीणों से खासकर महिलाओं से सीधा संवाद कर मादक पदार्थ की खेती के अवगुण तथा इसके तहत मिलनेवाली सजा की जानकारी दी. महिलाओं और युवाओं को इसके दुष्परिणाम से अवगत कराया.
हजारीबाग: जब एसपी खुद पोस्ते की खेत में उतरे और भांजने लगे लाठियां, 50 एकड़ में लगी खेती को किया नष्ट

Published at:03 Feb 2025 01:47 PM (IST)