हजारीबाग (HAZARIBAGH) : हजारीबाग शहर के मालवीय मार्ग स्थित एक शादी समारोह से गोलीबारी की घटना सामने आई. बता दें कि इस गोलीबारी में पटना की रहने वाली प्राची प्रकाश नाम की महिला घायल हो गई. इनके कंधे और गाल में गोली लगी है. इनका इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं सूचना पर घटनास्थल पहुंची मामले की जांच में जुट गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शादी की रस्म चल ही रही थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति अचानक मौके पर पहुंचा और फायरिंग करने लगा. अपराधी ने 2 से 4 राउंड गोली चलाई. और महिला घायल हो गई. गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है. घटना की सूचना मिलते के साथ हजारीबाग पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंचे हजारीबाग सदर के डीएसपी महेश प्रजापति ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. हालांकि घटना के पीछे का उद्देश्य अभी जांच के दायरे में है.
रिपोर्ट : राकेश कुमार, हजारीबाग