टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हजारीबाग में वकीलों के बीच आपस में मारपीट का मामला सामने आ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार आज हजारीबाग बार एसोसिएशन ने चुनाव की घोषणा की गई थी. लेकिन जैसे ही आज वोटों की गिनती की गई औऱ काउंसिल के सदस्य और अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजकुमार उर्फ राजू को बताया गया वैसे ही कई अधिवक्ता के द्वारा मारपीट शुरू कर दी गई. फिलहाल मारपीट के बाद दोनों पक्षों के तरफ से प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.
अध्यक्ष पद के घोषणा के बाद शुरू हुआ मारपीट
दरअसल हजारीबाग जिले में काउंसिल के निर्देश के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए वकीलों ने मतदान किया था. जिसकी गिनती आज की गई थी. इसी दौरान जैसे ही अभिवक्ता राजकुमार उर्फ राजू को बार काउंसिल के सदस्य औऱ अध्यक्ष पद के विजेता की घोषणा की गई. वैसे ही दूसरे अधिवक्ता गुस्से हो गये और आपस में मारपीट शुरू कर दी. इस घटना में कई वकीलों को चोट भी आई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बार काउंसिल से की शिकायत
वहीं अभिवक्ता मनोज कुमार ने स्टेट बार काउंसिल से घटना की जांच औऱ मारपीट में शामिल वकीलों पर कार्रवाई की मांग की है. पत्र में उन्होंने लिखा कि वकीलों के द्वारा मारपीट कर अपने पेशे के विपरीत कार्य किया है.
बार काउंसिल ने मांगा वकीलों का नाम
जानकारी मिलने के बाद बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण ने मारपीट की विस्तृत रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के वीडियो की मांग की है. इसके साथ ही वकीलों के नाम की भी मांग की गई है. आशंका जताई जा रही है कि रिपोर्ट आने के बाद मारपीट करने वाले वकीलों के खिलाफ काउंसिल कड़ी कार्रवाई कर सकती है.