हजारीबाग (HAZARIBAGH) : हजारीबाग जिले के लोटवा डैम में 6 स्कूली छात्रों के डूबने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार 7 छात्र अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे, लेकिन सभी स्कूल ना जाकर हजारीबाग से 30 किलोमीटर दूर नहाने के लिए लोटवा डैम चले गए. जहां नहाने के दौरान सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए थे. जिसमें एक बच्चा तो तैर के निकल गया लेकिन बाकी बच्चे डैम में डूब गए. फिलहाल स्थानीय लोगों के सहयोग से पांच बच्चे का शव डैम से बाहर निकाल लिया गया है. वहीं एक बच्चे की तलाशी अभी भी गोताखोरो और स्थानीय लोगों की मदद से की जा रही है. वहीं घटना स्थल पर जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी समेत कई स्थानीय लोगों मौजूद है.
मृतकों की पहचान सुमित कुमार, शिवसागर, इसान सिह, प्रवीण यादव और मयंक शामिल हैं. वहीं एक छात्र सोनू कुमार किसी तरह तैर कर बाहर निकल गया. स्थानीय लोगों द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नहान के दौरान एक बच्चा नदी में चल गया होगा. जिसे बचाने के क्रम में छह बच्चे डैम में डूब गए होंगे. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल के शिक्षक समेत मृतकों के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए है.
हादसे पर सीएम ने जताया दुख
हजारीबाग जिले के लोटवा डैम में छह बच्चों के डूबने की दुःखद खबर से मन व्यथित है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 17, 2023
परमात्मा, हादसे में मरने वाले बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हजारीबाग के लोटवा डैम हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा की, हजारीबाग जिले के लोटवा डैम में छह बच्चों के डूबने की दुःखद खबर से मन व्यथित है. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. परमात्मा, हादसे में मरने वाले बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें.