Tnp Desk:- झारखंड में भारतीय जनता पार्टी ने 11 सीट पर अपने उम्मीदवारों का एलान करके साफ कर दिया है कि , उसकी तैयारियां कितनी पुख्ता है. हालांकि, अभी गिरिडीह, चतरा और धनबाद सीट पर प्रत्याशियों के घोषणा होना बाकी है. जिसकी तस्वीर भी बहुत हद तक साफ हो जाएगी.
सीट बंटवारे पर बनीं बात !
इधर, झारखंड में इंडिया गठबंधन लगातार सीट शेयरिंग को लेकर उलझन में थी. अंदर ही अंदर उलझन, तनाव और बगावती बोल भी छन-छनकर सामने आते रहें है. लेकिन , लगता है कि अब तमाम विवादों को किनारा करके चुनावी मैदान में उतरने को बेताब है.
झारखंड मं इंडिया गठबंधन के दल एकजुट होकर लड़ने पर सहमति जता दी है. सीट शेयरिंग को लेकर भी सभी सहमत हो गये हैं. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस 7 और झामुमो 5 सीट पर चुनाव लड़ेगी . जबकि राजद और भाकपा माले को एक-एक सीट दिया जाएगा. हालांकि, इसका औपचारिक एलान नहीं हुआ और न ही इस पर अंतिम मुहर लगी है. सीट, दल और प्रत्याशी की घोषणा जल्द कर दी जाएगी
इंडिया गठबंधन हुआ एकजुट
झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने मुलाकात की . इस दौरान बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर गहन चर्चा हुई औऱ सभी एकजुट होकर लड़ने का फैसला लिया . बताया जा रहा है कि लोहरदगा, चतरा और पलामू सीट पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका. इंडिया की समन्वय समिति तमाम बिंदुओं पर मंथन करने के बाद सीट शेयरिंग का एलान करेगी. कांग्रेस के राज्य प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बताया कि प्रदेश के दौरे के दौरान कई चिजे देखने-समझने को मिली. और जो फीडबैक मिला. वह काफी महत्वपूर्ण था. इसकी चर्चा और बाते भी सीएम चंपाई सोरेन से की गई. उनका कहना साफ था कि कौन कितनी सीट पर लड़ेगा ये उतना महत्वपूर्ण नहीं है और न ही सीट के आंकड़े मायने रखते हैं. बल्कि चुनावी मैदान में जीतने वाले उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाएगा. इधर, झमुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने भी अपनी बात रखी. उनका कहना था कि किसी भी सीट को लेकर कोई खींचतान और मनमुटाव नहीं है. जिस सीट पर जो मजबूत होगा. वहां उस दल के मजबूत प्रत्याशी को उतारा जाएगा. महागठबंधन एकजुट होकर सभी 14 सीट जीतने का प्रयास करेगी. इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलाम भी मौजूद थे.
जानिए किस सीट पर कौन पार्टी लड़ेगी
रांची, हजारीबाग, खूंटी, गोड्डा, कोडरमा, धनबाद से कांग्रेस के लड़ने की संभावना है, वही पलामू, चतरा और लोहरदगा में एक सीट पर कांग्रेस लड़ सकती है,इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा दुमका, राजमहल, जमशेदपुर, गिरिडीह, सिहंभूम पर चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है. वही, पलामू और चतरा सीट में से एक राजद के खाते में जाएगी. जो दिल्ली में समन्वय समिति की बैठक के बाद फैसला होगा.