रांची(RANCHI):झारखंड के खलारी स्थित कोयला खदान के कर्मचारी और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि इस मारपीट में कोयला खदान में काम करने वाले चार कर्मचारी बुरी तरीके से घायल हो गए. जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती करा उनका इलाज करवाया जा रहा है. इलाज के दौरान घायल कर्मियों ने बताया कि हम सभी कर्मचारी कोयला खदान में शनिवार 25 मई की देर रात को काम कर रहे थे. तभी अचानक तकरीबन एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने आकर काम को रोकने को कहा. उन्होंने कहा कि अगर काम बंद नहीं करोगे तो इसका अंजाम उन्हें भुगतना पड़ेगा,इतना ही कह सभी ग्रामीणों ने हम पर हमला बोल दिया.
ग्रामीण कर रहे थे कोयल खनन का विरोध
बता दे की कई दिनों से जामुनदोहर बस्ती को खाली करा कर कोयला खनन करने की तैयारी चल रही थी जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया था. ग्रामीणों के विरोध के बावजूद भी कार्य नहीं रुकने पर ग्रामीणों ने तनाव में आकर मारपीट शुरु कर दी.
प्रबंधन ने की इस मामले में जांच की मांग
घटना के बाद प्रबंधन ने इस मामले को पुलिस से बात करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वही पी.ओ. अनिल कुमार सिंह ने कहा की मारपीट करने वाले लोग जामुनदोहरे बस्ती के रहने वाले हैं, उन्हीं लोगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. साथ उन्होंने कहा कि मारपीट करने वाले लोगों की पहचान कर्मचारियों ने कर ली है. इस घटना की जांच पुलिस ने तेज कर दी है.