टीएनपी डेस्क(Tnp Desk):- रविवार को देर रात गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के फुसरो मकोली स्थित आवास पर पुलिस ने छापेमारी की थी. इसे लेकर गिरिडीह से आजसू के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी नाराज है. पुलिस के इस रवैये के खिलाफ वह भारत निर्वाचण आयोग को शिकायत करेंगे. उनका कहना है कि सिर्फ आजसू और भाजपा कार्यकर्ताओं को तंग किया जा रहा है और पुलिस प्रशासन के लोग जेएमएम कार्यकर्ता की तरह काम कर रहें हैं.
प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर रही सरकार
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि हार के डर से हताश हेमंत सरकार प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर रही है. सरकार के कामकाज से जनता नाराज है. उसे मनाने के लिए शराब, तो कही पैसा बांटा जा रहा है. वही, आजसू के लोगों के साथ सख्ती बरती जा रही है. पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो की सभा में भी खलल डालने की कोशिश हुई है. हेमंत सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए चौधरी ने कहा कि लोकतांत्रिक परंपरा औऱ मानदंडों को दरकिनार करके काम किया जा रहा है . मुख्यमंत्री के निर्देश पर अधिकारियों का मनमाना रवैया दिख रहा है और वो ऐसे काम करने पर उतर आये हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को ही डुमरी में भाजपा के एक कार्यकर्ता का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की गई. चुनाव प्रेक्षक को इन सब बातों पर ध्यान देना चाहिए.
गुंडागुर्दी पर उतारु हैं जेएमएम कार्यकर्ता
गिरिडीह सांसद ने आरोप लगाया कि जेएमएम के कार्यकर्ता खुलेआम गुंडागर्दी पर उतारु हो गये हैं. लेकिन, गांव की जनता देख रही है कि पिछले चार साल में एक भी काम नहीं करने वाली सरकार लोगों का जबरन जनता का वोट लूटना चाहती है. पर जनता देख रही है औऱ हम सभी के साथ है. उन्होंने आशंका जताई कि अगर वे अपने आवास पर होते तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार होता. सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि अगर यह नियमित जांच थी, तो सत्तापक्ष के किस नेता और किस विधायक के घर पुलिस पहुंची यह भी बताना चाहिए. सांसद ने भरोसा जताया कि जिस तरह रामगढ़ का रिजल्ट आया, ठीक उसी तरह डुमरी का चुनाव परिणाम भी होने वाला है. सरकार की पूरी मशीनरी भी लग जायेगी, तो जनता का मूड नहीं बदल सकता है.