धनबाद(DHANBAD): कहते हैं जब प्यार परवान चढ़ता है तब सही गलत का फर्क समझ में नहीं आता है. प्रेमी जोड़ा सारे बंधन को तोड़कर एक दूजे के साथ-साथ जीने मरने की कसम खाते हैं और जब उनके प्यार पर पहरा पड़ता है तो प्रेमी कुछ ऐसा कदम उठा लेते हैं जिससे समाज में गलत संदेश जाता है. कुछ ऐसा ही मामला कुमारधुबी ओपी क्षेत्र की रहने वाली युवती और गल्फरबाड़ी ओपी क्षेत्र कापासारा का रहने वाला युवक ने किया.
यह है पूरा मामला
दरअसल दोनों प्रेमी जोड़ा कुमारधुबी स्टेशन रोड के एक निजी कोचिंग में पढ़ा करते थे. उसी दरमियान दोनों में प्रेम हो गया. पिछले एक वर्षो से दोनों सबसे नजरे छिपा कर मिलते जुलते रहे. जब इसकी सूचना घर वालों को हुई तो दोनों को मिलना जुलना बंद करा दिया. लेकिन दोनों प्रेमी मोबाईल फोन के जरिए गुफ्त-गू चलता रहा और 13 जनवरी को दोनों बिना घर में सूचना दिए घर से फरार हो गए. लड़की पक्ष द्वारा कुमारधुबी ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई. तब तक दोनों अहमदाबाद पहुँच चुके थे. पुलिस के दवाब के कारण दोनों प्रेमी 17 जनवरी को थाने पहुँचे. जिसके बाद दोनों के परिजन को बुलाया गया और दोनों प्रेमी को समझाया गया, लेकिन दोनों किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. चूंकि दोनों प्रेमी बालिग थे जिसके बाद दोनों पक्ष राजी हुए और कुमारधुबी ओपी के समीप मंदिर में वैदिक रीति रिवाज के साथ पुलिस,जनप्रतिनिधि और समाज के प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति में प्रेमी जोड़ों की शादी करा दी गई. जिसके बाद दूल्हा अपनी दुल्हनिया को साथ ले गया.