बिहार (BIHAR) : बिहार के लखीसराय जिले का रहने वाला मिथलेश मांझी चर्चा में बना हुआ है. मिथलेश की चर्चा बिहार ही नहीं देश दुनिया में हो रही है. सारे मीडिया संथानों ने मिथलेश के कारनामें को प्रकाशित किया है. बता दें हाल के दिनों में मिथलेश को जमुई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. फिलहाल पुलिस ने मिथलेश को हिदायत देकर और बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया था. लेकिन मिथलेश मांझी एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. मिथलेश का एक नयान बयान खुब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल हाल के दिनों में मीडिया से बात करते हुए मिथलेश ने कहा कि अब वो पढ़-लिखकर डॉक्टर बनना चाहता है. दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई है. उसकी सास ने दहेज में 2 लाख की बाइक गिफ्ट की है. वह इन्हीं पैसों से अपनी डॉक्टर की पढ़ाई करना चाहता है.
जानिए मिथलेश कि आईपीएस बनने की कहानी
आपकों बता दें कि 20 सितंबर को मिथलेश मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद मिथलेश ने पुलिस को बताया कि मनोज सिंह नाम के एक व्यक्ति ने उसे पुलिस में नौकरी लगाने का ऑफर दिया. जिसके बाद दो लाख की मांग की. इस ऑफर को सुनने के बाद मिथलेश ने अपने परिवार वालों से दो लाख रुपए लेकर मनोज सिंह को दे दिए ताकि उसकी नौकरी पक्की हो सके. वहीं पैसे मिलने के बाद मनोज सिंह ने उसके शरीर का ना लिया औऱ पैसे मिलने के दूसरे दिन बुलाकर आईपीएस की वर्दी, आईपीएस का बैच और नकली पिस्टल दे दिया. वहीं जब मिथलेश को वर्दी मिल गई तो वह खुशी-खुशी अपने घर गया और अपनी मां से आशीर्वाद लेकर थाने में ड्यूटी करने निकल पड़ा. जिसके बाद बीच रास्ते में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
वहीं मथलेश कि गिरफ्तारी के बारे में उसके परिजनों का कहना है कि, 'मिथलेश अपनी मां की बीमारी का बहाना बनाकर मामा से दो लाख रुपए ले लिया था. जब उसकी गिरफ्तारी हुई उसके बाद परिवार वालों को इसके कारनामें की जानकारी मिली. मिथलेश के परिवार में 6 सदस्य है. मिथलेश कोई काम नहीं करता. वहीं उसके पिता और मां मजदूरी करते है. आपकों बता दें कि मिथलेश ने 10वीं तक की पढ़ाई की है.