दुमका(DUMKA): दुमका जिले से यौन शोषण का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने एक किशोरी को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा. पीड़ित युवती के परिजनों द्वारा मामले की शिकायत जरमुंडी थाना में की गई. मामले की जांच कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जीतन को गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसे दुमका कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि, आरोपी जीतन ने थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को पहले शादी का झांसा दिया. जिसके बाद युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया और चुपके से उसका वीडियो भी बना लिया. वीडियो के जरिए करीब 8 महीनों से जीतन किशोरी को ब्लैक मेल कर उसके साथ यौन शोषण करता रहा. साथ ही बताया गया है कि कुछ दिनों पूर्व जीतन ने उस वीडियो को वायरल भी कर दिया. ऐसे में जब इस मामले की जानकारी किशोरी के परिजनों को लगी तो परिजन न्याय की आश में जरमुंडी थाना पहुंचे. परिजनों के लिखित शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जीतन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
रिपोर्ट: पंचम झा