गुमला(GUMLA):गुमला के दो फुटबॉल कोच को गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड और दो इंटरनेशनल फुटबॉल खिलाड़ी को जयपाल सिंह मुंडा खेल रत्न अवार्ड दिया गया. जहां भरनो के ब्लॉक चौक में सरना क्लब के खिलाड़ी और जनप्रतिनिधियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया.गुमला के फुटबॉल कोच वीणा केरकेट्टा और रिजवान अली को गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया गया.साथ ही गुमला के ही इंटरनेशनल फुटबॉल खिलाड़ी विकसित बड़ा और अंकित टोप्पो को जयपाल सिंह मुंडा खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया.
खिलाड़ियो को फूलमाला पहनाकर और गुलदस्ता देकर अवार्ड मिलने की खुशी की बधाई दी
इधर गुमला के कोच और खिलाड़ी अवार्ड लेकर वापस लौटी,तो गुरुवार को गुमला जाने के क्रम में भरनो ब्लॉक चौक के पास सरना क्लब भरनो के अध्यक्ष मुकेश उरांव के नेतृत्व में इनका पारम्परिक तरीके से जोरदार स्वागत किया गया.जहां खिलाड़ियो को फूलमाला पहनाकर और गुलदस्ता देकर अवार्ड मिलने की खुशी की बधाई दी.कोच ओर खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर खूब आतिशबाजी कर खिलाड़ियो के साथ लोगो ने जश्न मनाया.
खिलाड़ियों के चेहरे पर आत्मविश्वास और भविष्य में और बड़ा करने की चमक दिखी
वहीं इस दौरान कोच और खिलाड़ियों के चेहरे पर आत्मविश्वास और भविष्य में और बड़ा करने की चमक दिखी. आपको बता दें कि अंडर 17 बालिका टीम ने दिल्ली में सुब्रतो कप राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में गुमला के बालिका टीम फाइनल में विजेता बनी,और गोल्ड मेडल जीता,इसके बाद खेलो इंडिया में गोल्ड,सील्वर और ब्रोउंच मेडल जीता,इन सभी खेलो में अच्छा प्रदर्शन को देखते हुए ही,बीते बुधवार को रांची के सीपीडीआई कार्यालय में खिलाड़ियो के सम्मान समारोह में राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने दो कोच को सम्मानित किया.
रिपोर्ट-सुशील कुमार