गुमला(GUMLA):गुमला जिला में नए वर्ष के स्वागत को लेकर ऐसे तो विभिन्न पिकनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो अपने पूरे परिवार के साथ सबसे पहले आज की दिन की शुरुआत भगवान की आराधना से करना चाहते है, जिसके लिए लोग लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं. विभिन्न मंदिरों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. लोगों ने भगवान से अपने परिवार की सुख शांति की कामना करने के साथ ही समाज की सुख शांति की कामना कर रहे है.
आज के दिन काफी संख्या में लोग मंदिरों में पहुंच रहे हैं
गुमला जिला में ऐसे तो काफी है पर्यटन स्थल है, जहां आज के दिन काफी संख्या में लोगों को देखा जा सकता है, लोग अपने पूरे परिवार के साथ पिकनिक मनाते हुए नजर आ सकते हैं. लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो आज भी अपने प्राचीन परंपरा और भारतीय संस्कृति के अनुसार आज के दिन की शुरुआत मंदिरों में जाकर भगवान की आराधना करते हुए नजर आ रहे हैं. लोगों ने कहा है कि भगवान की आराधना से ही उनका आनेवाला जीवन बेहतर हो सकता है. ऐसे में आज के दिन के साथ ही साथ आने वाले दिनों को भी वह भगवान को समर्पित कर रहे हैं.
2024 निश्चित रूप से भारत के इतिहास को और मजबूत करने में काफी कारगर साबित होगा
लोगों ने कहा कि 2024 निश्चित रूप से भारत के इतिहास को और मजबूत करने में काफी कारगर साबित होगा, इसी कामना को लेकर वह ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि ईश्वर की कृपा रहेगी तो न केवल भारत तरक्की करेगा बल्कि भारतवासियों की स्थिति भी काफी बेहतर हो सकती है, बिगत दिनों जिस तरह से कई तरह की महामारियों को लेकर भारत पूरी तरह से परेशान रहा उसको लेकर लोगों ने प्रार्थना की है कि ईश्वर की कृपा रहे तो आने वाले दिनों में ऐसा कोई महामारी उनके देश के लोगों को प्रभावित न कर सके.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह