गुमला(GUMLA):गुमला जिला प्रशासन के सहयोग से जेएसएलपीएस की महिलाओं की ओर से उत्पादित सामानों को लोगों तक आसानी से पहुंचाने के उद्देश्य से दीपावली मेला का आयोजन किया गया है. जिसमें स्थानीय महिलाओं की ओर से दीपावली में उपयोग किये जाने वाले सामानों की बिक्री की जा रही है. इसको लेकर महिलाओं में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.
दीपावली मेले में सजी महिलाओं के हाथों बने सामानों की दुकान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन लगातार लोगों को हुनरमंद बनाने को लेकर कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं. इसी को जमीनी स्तर पर स्थापित करने के उद्देदय से गुमला जिला प्रशासन जिला के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जेएसएलपीएस के माध्यम से हुनरमंद बनाने का सफल कार्य कर रही है.इसमें शामिल महिलाओं द्वारा कई महीने से दीपावली में उपयोग किये जाने वाले सामानों को बनाने का काम किया जा रहा था. जिसको बेचने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया है.
इनके हुनर को मिल रही है पहचान
मेले में दीया से लेकर करंज का तेल और दीपावली में उपयोग किये जाने वाले सामानों की बिक्री हो रही है. इस मेले का उद्घटान करने पहुंचे जिला के डीसी कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि इससे महिलाओं के हुनर को सम्मान मिलेगी, साथ ही ग्रामीणों को आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा है. इस मेले में जिला के विभिन्न इलाकों से महिलाओं का समूह उत्पादित सामानों को लेकर मेले में पहंच रहा है,जिसमे आकर्षक किस्म के दीयों के साथ ही करंज तेल,सरसो का तेल, मोमबत्ती और मिठाई मौजूद है.
महिलाओं में दिख रहा है उत्साह
महिलाओं की माने तो प्रशासन की यह काफी सराहनीय पहल है. इससे उन्हें एक शहर के बीच स्थान मिल गया. जहां वो अपने सामानों की बिक्री कर सकेंगी. और उनके कला को भी सम्मान मिल पा रहा है, बाहर से आने वाले सामानों की गुणवत्ता की तुलना में यहां निर्मित सामानों की गुणवत्ता ना केवल अच्छी है बल्कि टिकाऊ भी है.
रिपोर्ट-सुशील कुमार