गुमला (GUMLA) : झारखंड में लगातार पुलिस नशा के खिलाफ अभियान चला कर इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है. आए दिन राज्य के अलग-अलग जिलों से पुलिस तस्करी कर रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में आज गुमला पुलिस को भी बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार गुमला पुलिस ने 20 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है. जिसमें 90 किलो अवैध गांजा और एक कार जब्त किया है.
इस मामले में गुमला थाना में एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि आज सुबह चार बजे थाना चौक गुमला से महिंद्रा एक्सयूवी 500 कार तेज रफ्तार से क्रॉस हुई. जिसकी सूचना तत्काल टोटो थाना को दी गयी. इस पर टोटो थाना पुलिस ने टोटो थाना चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के क्रम में जब गाड़ी नहीं दिखी, तो पुलिस आगे बढ़ने लगी. इसी क्रम में पाया गया कि एक्सयूवी कार बैंक ऑफ इंडिया टोटो के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. लेकिन चालक कार छोड़ मौके से फरार हो गया था. वहीं तलाशी करने पर पुलिस को कार के अंदर एक प्लास्टिक में 90 किलोग्राम अवैध गांजा मिला. जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि गांजा की तस्करी कहा की जा रही है. वहीं पुलिस इस मामले में किन किन लोग शामिल है उनकी जानकारी जुटाने का प्रयास भी कर रही है.