गुमला (GUMLA) : दीपावली आने में महज कुछ ही दिन बाकी रह गया है. ऐसे में झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में जुआरियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. राजधानी तो दूर अब छोटे-छोटे शहरों में जुआ अड्डा का संचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुमला पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.
9 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार गुमला जिला के भरनो थाना क्षेत्र से पुलिस ने 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने नगद राशि के साथ वाहन समेत कई समान बरामद किया है. जानकारी देते हुए जिला के एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि जुआ एक आपराधिक कार्य है. इसे लेकर पुलिस सख्ती से करवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस को यह सफलता मिली है. एसपी ने कहा कि आने वाले दिनों में भी लगातार करवाई की जाएगी. एसपी द्वरा आम लोगों से यह अपील की गई है कि अगर उन्हें जुआ के अड्डों की जानकारी मिले तो. तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दे, पुलिस अपकी जानकारी को गोपनीय रखेगी औऱ मामले की जांच करते हुए सख्त कार्रवाई करेगी.
रिपोर्ट. सुशील कुमार सिंह