गुमला(GUMLA):गुमला जिले के बिशुनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जनमन योजना के तहत योजनाओं से लाभान्वित आदिम जनजाति परिवार के लाभुकों से सीधा संवाद किया.जिले में PVTGs परिवारों के लिए PM-JANMAN योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ किया गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारत के पांच अलग-अलग राज्यों से आदिम जनजातियों के लाभुकों से सीधा संवाद करते हुए बात किया. इसी क्रम में गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड में योजनाओं से लाभान्वित PVTG समुदाय के लाभुक शशि किरण बीरिजिया से भी पीएम ने बात की.
मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री अर्जुन मुंडा रहे उपस्थित
वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा, स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत और राज्यसभा सांसद समीर उरांव उपस्थित रहे. सुदर्शन भगत ने बताया कि देश में से पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी प्रधानमंत्री ने आदिम जनजाति के लोगों से बात की है, और उन तक हर योजना पहुंचाने का बीड़ा उठाते हुए गारंटी दी है. समीर उरांव ने प्रधानमंत्री के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में लोगों को पेयजल का अभाव है, ऐसे में लोगों के घर तक पानी पहुंचने की व्यवस्था होनी चाहिए.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जनजातियो के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए कार्यो के प्रति प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया, उन्होंने कहा कि देश में पहली बार जब कोई प्रधानमंत्री आदिम जनजातियों के विकास के लिए पीएम जन मन योजना लाई गई है और आदिम जनजाति इन सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा सीधा संवाद करके यह जानने का प्रयास है कि सरकार द्वारा लाई गई योजनाएं लाभुकों तक सही से पहुंच पा रही या नहीं.
प्रधानमंत्री देश के निचले तबके के लोगों के लिए कितने चिंतित है-अर्जुन मुंडा
आदिम जनजातियों के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सीधा संवाद करते हुए आदिम जनजाति समुदाय के लाभुकों से परस्पर संवाद यह दर्शाता है कि देश के प्रधानमंत्री देश के नीचले तबके के लोगों के लिए कितने चिंतित है और उनतक सरकार के योजना पहुंचने के लिए कितने गंभीर है.आपको बताये कि अपने संवाद में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना,हर घर नल जल योजना, केसीसी, उज्जवला गैस योजना, सरकार की योजना हर गांव हर व्यक्ति के लिए योजना पहुंचेगी. विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा. वहीं गुमला के लोगों ने जन मन योजना के तहत विभिन्न लाभ के लिए पीएम को धन्यवाद दिया है.
रिपोर्ट-सुशील कुमार