गुमला (GUMLA) : गुमला जिला में तीन अलग अलग स्थानो में मिसाई के लिए खलिहान में रखे धान के गांज सहित पुवाल के गांज में शरारती तत्वों के द्वारा आग लगा दी गई. जिससे पोखरटोली निवासी किसान जया उरांव का दो धान का गांज और पुवाल जल कर खाक हो गया. वहीं पडकीटोली के महली पतरा स्थित खलिहान में रखें सोमरा उरांव का पुवाल के गांज में आग लगा दिया गया. इसके साथ ही प्लस टू हाई स्कूल रोड भरनो निवासी मनोज उरांव के पुवाल के मचान में रखें पुवाल में आग लग गयी.
आग लगन से मची अफरा-तफरी
भरनो में एक ही दिन तीन अलग-अलग जगहों में खलिहान में रखें धान और पुवाल में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. फलस्वरूप किसानों का धान और पुवाल जलकर राख हो गया.आग लगने के बाद आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया गया. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नही चला,लोगो ने आशंका जताया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति या फिर कोई बच्चे के द्वारा पुवाल में आग लगा दिया गया होगा.और देखते ही देखते धान का गांज और पुवाल जलकर राख हो गयी.
एक सप्ताह पहले भी लगाई गई थी आग
बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व भी भरनो के हेठटोली में किसान सिलास बड़ा के खलिहान में रखें पुवाल में आग लगा दिया गया था.भरनो क्षेत्र में लगातार धान के गांज और पुवाल गांज में आगलगी की घटना से प्रखंड के कई किसान काफी चिंतित हैं.इधर आगलगी कि घटना की सूचना मिलने पर दक्षिणी भरनो पंचायत के पूर्व मुखिया मुकेश उरांव ने घटना स्थल का जायजा लिया.
रिपोर्ट. सुशिल सिंह