गुमला (GUMLA): गुमला जिले के सिसई प्रखंड में चल रहे हर घर नल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाई जाने के कार्यों में अनियमितता बरती जा रही है. सिसई प्रखंड के सतासिली पिलखी मोड में जब पाइपलाइन बिछाने के लिए गड्ढा किया गया तो उसे जैसे तैसे आधा अधूरा भरकर छोड़ दिया गया. जिसके कारण थोड़ी सी बारिश होती ही लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं. अपनी रोजमर्रा की जरूरत के लिए इधर-उधर पगडंडियों से पैदल जाकर किसी तरह काम चला रहे हैं. जब इस बारे में वहां के प्रोजेक्ट इंचार्ज मंचन मिश्रा से फोन पर बात की गई और मिट्टी भरने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि हमारा काम पाइपलाइन बिछाना है सड़क बनाना नहीं. इस बारे पीएचईडी जेई मनोज कुमार से बात की गई और पूछा गया की गांव की कच्ची सड़क को क्यों बर्बाद कर दिया गया तो उन्होंने कहा भी जमीन सूखने तक इस पर कोई समाधान निकालने से इनकार कर दिया. ऐसे में जब ग्रामीण जनता को पहले से कई बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलती है. ऐसे में गांव की कच्ची सड़कों को सरकारी बाबूओ के द्वारा खराब कर देना लोगों के लिए नासूर बन जा रहा है. बीमारी अथवा किसी आपातकाल की स्थिति में ग्रामीणों के पास कोई भी विकल्प उपलब्ध नहीं है ना ही वहां डॉक्टर आ सकता है ना वहां से लोग निकल कर जा सकते हैं.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह