गुमला(GUMLA):गुमला जिला में भारत सरकार की ओर से रांची गुमला पथ को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार के माध्यम से जिस गुणवत्ता से बनाया जा रहा है, उसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है.स्थानीय लोगों ने बताया कि जितने आकर्षक तरीके से सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, उससे निश्चित रूप से गुमला का विकास बेहतर तरीके से हो पाएगा. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अनिरुद्ध चौबे ने कहा कि गुमला में सड़के इतनी बदल थी, जिसके कारण कोई भी व्यक्ति रांची से गुमला तक आने के लिए 10 बार सोचता था, लेकिन जिस तरह से केंद्र में मोदी जी की सरकार आने के बाद गुमला को सड़कों की सौगात मिली है, उससे निश्चित रूप से गुमला की पहचान अब बेहतर बनती जा रही है.
सड़क के खराब होने की वजह काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था
आपको बताये कि रांची से गुमला आने में ना केवल समय की बर्बादी होती थी, बल्कि सड़क के खराब होने की वजह काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था, लेकिन अभी जी गुणवत्ता से सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है उससे अब आवागमन केवल आसान नहीं हो गया है बल्कि काफी समय भी बच रहा है. ऐसे में लोग केंद्र की सरकार का धन्यवाद देते हुए आने वाले दिनों में और भी बेहतर तरीके से इलाके के विकास की उम्मीद बनाए हुए हैं. लोगों का स्पष्ट मानना है कि यही सड़क गुमला होते हुए छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र को जाती है लेकिन सड़क की स्थिति को देखकर काफी चिंता होती थी लेकिन अब सड़के बेहतर हो जाने के कारण आवागमन काफी सम होता हुआ नजर आ रहा है.
रघुवर दास के शासनकाल में सड़क को लेकर मिली थी स्वीकृति
वहीं बीजेपी के पूर्व विधायक कमलेश उरांव ने कहा कि आज भले ही राज्य की हेमंत सोरेन सरकार विकास को लेकर लंबे चौड़े दावे कर ले, लेकिन झारखंड में बनी हेमंत सोरेन की सरकार ने अपने पूरे कालखंड में ऐसा कोई काम नहीं किया. जिसको लेकर वह जनता के बीच में जा सके. इन चार सालों के अंदर में गुमला में अगर रांची गुमला पद को छोड़ दिया जाए तो कोई भी ऐसा काम नहीं हुआ जिससे लोगों को सरकार के किए गए कार्यों को लेकर खुशी मन में बना सके. पिछले दिनों ही रघुवर दास के शासनकाल में इस सड़क को लेकर स्वीकृति मिल चुकी थी और यह सड़क का निर्माण कार्य विगत 2 वर्षों से चल रहा है और जितना बेहतर तरीके से सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है उस लोगों के अंदर काफी खुशी का माहौल है.
तीव्र गति से चल रहा है सड़क निर्माण कार्य
आदिवासी बहुल गुमला को केंद्र की मोदी सरकार ने 2000 करोड़ रुपए की सौगात के रूप में सड़कों का निर्माण का जो अवसर प्रदान किया है, वह निश्चित रूप से काफी सराहनीय है उनकी माने तो कल तक गुमला जिला की पहचान पिछले हुए जिले के रूप में होती थी लेकिन इस सड़क के बन जाने के बाद गुमला की एक बेहतर पहचान हो पाएगी और न केवल पहचान ही बन पाएगी बल्कि गुमला का विकास भी हो पाएगा. सड़क का निर्माण कार्य काफी तीव्र गति से चल रहा है इस सड़क के निर्माण को लेकर पूर्व विधायक कमलेश चुनाव ने नितिन गडकरी का भी आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठकर भी केंद्र की मोदी सरकार गुमला की जो चिंता करती है. वह इस विकास कार्य से अनुमान लगाया जा सकता है सड़कों के निर्माण हो जाने के बाद गुमला में उन तमाम सुविधाओं को बेहतर तरीके से केंद्र सरकार पहुंच पाएगी जो गरीबों के लिए बनाई जाती है.
रिपोर्ट-सुशील कुमार