गुमला(GUMLA): झारखंड के धनबाद में एक आग लगने की घटना में जिस तरह से लोगो की जान चली गयी, उससे सबक लेते हुए गुमला जिला प्रशासन की ओर से लोगो को किसी प्रकार से आग लगने की घटना के बाद किस तरह से सावधानी और कार्रवाई करनी चाहिए, इसकी जानकारी देने के लिए वृहद रूप से डेमो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगर परिषद और जिला पुलिस की पहल से आयोजित इस कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा लोगो को कई तरह से जानकारी दी गयी. साथ ही आग लगने पर किस तरह से लोगो को एक्शन में रहना चाहिए, उसका प्रयोग करके दिखाया गया. आग लगने पर अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा की जाने वाले एक्शन की भी जानकारी दी गयी. सभी पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला से लोगो को जानकारी दी गयी कि उनके द्वारा भी किस तरह से आग पर काबू पाया जा सकता है.
काफी संख्या में लोग थे मौजूद
इस डेमो कार्यक्रम में जिला के कई स्कूल के साथ ही कई सामाजिक संगठन के सदस्यों के साथ काफी संख्या में युवक-युवती और घरेलू महिला भी उपस्तिथ होकर जानकारी हासिल की. कई लोगों ने तो सामने आकर खुद भी आग बुझाने का काम किया. साथ ही दूसरों से भी आग लगने पर भयभीत ना होने की बात कही. इस दौरान सामान्य आग लगने की घटना के साथ ही गैस सिलिंडर के साथ ही बिजली में लगने वाली आग से बचाव की जानकारी दी गयी. इस दौरान महिलाओ में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला. महिलाओ ने कहा कि आग लगने की घटना होने पर हम डर जाते हैं, लेकिन आज जिस तरह से जानकारी दी गयी. उसके बाद उन्हें अब विश्वास हो गया कि वह भी आग बुझा सकती है. वहीं इस पहल की सराहना करते हुए लोगो ने इस तरह के कार्यक्रम को ग्रामीणों क्षेत्रो में भी करने की अपील की ताकि वहां के लोग भी इस तरह की घटनाओ से बच सके.
“छोटी सी आग लगने की घटना भी लोगो की लापरवाही के कारण एक बड़ा स्वरूप ले लेती है”
इस कार्यक्रम में जिला के डीसी सुशांत गौरव सहित जिला के एसडीओ रवि जैन और डीडीसी हेमन्त सती भी मौजूद रहे. डीसी ने कहा कि निश्चित रूप से आज छोटी सी आग लगने की घटना भी लोगो की लापरवाही के कारण एक बड़ा स्वरूप लेकर लोगो की जान जाने का कारण बन जाती है. ऐसे में प्रशासन द्वारा लोगो को सावधान और विपरीत परिस्तिथि में कैसे काम करने होते हैं. उसकी जानकारी देने की पहल थी, ऐसा कार्यक्रम और आयोजित कर लोगो को जागरूक करने की पूरी कोशिश की जाएगी, ताकि किसी प्रकार का हादसा नही हो सके.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला