धनबाद(DHANBAD): प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती और वह अपने दारवाजे तक किसी को भी खींच कर लाने के लिए बाध्य कर देती है. ऐसा ही कुछ हुआ है शनिवार को पांडरपाला के रहनेवाले आकाश कुमार बास्की के साथ. शनिवार को उसे सम्मानित किया गया. लोगों ने उसकी उपलब्धि को सलाम किया. उसके जज्बे की प्रशंसा की. उसके घर- परिवार वालों के सहयोग की भी सराहना की. गरीबी में पढ़े- लिखे और झंझावातों को झेलनेवाला यह लड़का कभी सोचा भी नहीं था कि अमेरिका के शिकागो यूनिवर्सिटी में उसे रिसर्च करने का मौका मिलेगा. लेकिन ऐसा हुआ,और इस लड़के की मेहनत और लग्न ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती.
2014 में खालसा हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की
आकाश कुमार बास्की नामक यह लड़का 2014 में खालसा हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की. 12वीं की परीक्षा पीके राय से पास की. फिर आईआईटी खड़कपुर से पढ़ाई पूरी की. इसके पहले सिंदरी से बीटेक किया. फिर उसका चयन अमेरिका सरकार द्वारा दिए जाने वाले फेलोशिप के लिए हुआ. अब वह अमेरिका के शिकागो यूनिवर्सिटी में मेटालर्जिकल साइंस में शोध करेगा. शनिवार को पांडरपाला स्थित भारत चौक पर इसके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. उसके पिता डेकोरेटर का काम करते है. घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. फिर भी अपनी जिद और जुनून से इस लड़के ने दुनिया को अपने मुट्ठी में कर लिया.
आज डेकोरेटर एसोसिएशन ने दिया सम्मान
आज धनबाद जिला डेकोरेटर एसोसिएशन ने इस लड़के को सम्मानित किया. धनबाद जिला डेकोरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि यह सिर्फ हम लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि धनबाद और झारखंड के लिए गौरव की बात है. भूली के थाना प्रभारी ने आकाश को बधाई दी और क्षेत्र के युवाओं से प्रेरणा लेने का सुझाव दिया. झामुमो नेत्री नीलम मिश्रा ने कहा कि यह लड़का एक उदाहरण है, जो अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए किसी भी संकट की परवाह नहीं की. उन्होंने बच्चे को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नसीम अंजुम, एजाज अली, डॉक्टर एम ए आर नून, महासचिव विश्वनाथ सिंग, निशार आलम,मौलाना नौशाद नदवी, मनजीत सिंह,आदि लोग मौजूद थे.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट