पटना(PATNA): बिहार पूर्णिया के चर्चित सांसद को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिल रही है. ऐसे में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जब सरकार की तरफ से सुरक्षा नहीं दी गई तब पप्पू यादव की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनके दोस्त ने अपने कंधों पर ले ली. दरअसल, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के एक दोस्त ने विदेश से उनके लिए बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर 15 दिनों के भीतर मंगवाया और पप्पू यादव को भेंट किया. अब बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर से ही पप्पू यादव हर जगह जा रहे हैं.
जब तक गाड़ी में है सुरक्षित हैं: पप्पू यादव
वहीं, दोस्त की तरफ से बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र गिफ्ट में मिलने से पप्पू यादव काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि किसी दोस्त ने मेरे लिए इसे विदेश से मंगवाया है. सुरक्षा की दृष्टि से मुझे गिफ्ट किया है. पप्पू यादव ने अपने दोस्त का नाम प्रकाश बताया है. उन्होंने कहा कि, मेरे दोस्त प्रकाश ने मेरे लिए स्पेशली दूसरे देश से 15 दिनों के भीतर इसे मंगवाया है. इस कार को न तो कोई ग्रेनेट से उड़ा सकता है और न ही रॉकेट लॉन्चर से कोई मार सकता है. उन्होंने कहा कि हम सुरक्षित है या नहीं इसका नहीं पता लेकिन जब तक गाड़ी में है सुरक्षित हैं. उन्होंने आगे कहा कि सरकार को मेरी सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है. लेकिन हमें तो मतलब है न, हमें तो परहेज लेना पड़ेगा न, अपना कर्म तो करना पड़ेगा न. सरकार को फ्रिक नहीं है लेकिन हमारे दोस्त को हमारी फिक्र है. पूरे बिहार और देश को मेरी फ्रिक है. सरकार को छोड़कर सबको हमारी फ्रिक है.
बता दें कि, पूर्णिया सांसद ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का गुंडा कहा था. जिसके बाद से ही वह इस गैंग के निशाने पर आ गए हैं. पप्पू यादव को कई बार जान से मारने की धमकी भी दी गयी है. मोबाइल पर मैसेज भेजकर, वाॉयस कॉल करके और चिट्ठी भेजकर पप्पू यादव को धमकी दी गयी थी. कहा गया था कि तुम्हारी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. एक बार तो नेपाल और फिर पाकिस्तान तक से धमकी दी जा चुकी है. धमकी में कहा गया कि तुम्हें कुत्ते की मौत मारेंगे. जिसके बाद पप्पू यादव ने कहा था कि जगह और मैदान दोनों तय कर लो, वहां आकर हमसे फरिया लो. वहीं, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए पप्पू यादव को धमकी दी गयी है कि सासंद के जन्मदिन 24 दिसंबर से पहले उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा.
रिपोर्ट: ऋषिनाथ