रांची (RANCHI): झारखंड सरकार राज्य के लोगों के लिए बड़ी सौगात देने की योजना बना रही है. दरअसल सीएम चंपई सोरेन नई योजना की शुरूआत करने जा रही है. इसके तहत सरकार अब आयुष्मान कार्ड से वंचित राशन कार्डधारियों को अब 15 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है.
सीएम ने अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश
सीएम चंपाई सोरेन ने इस संबंध में अधिकारियों को दिशा–निर्देश दे दिया है. उन्होंने कहा कि इस योजना को शुरु करने के लिए जल्द-जल्द सभी प्रक्रियाएं पूरी करें. इसके साथ ही रसोई गैस सब्सिडी योजना के लाभुकों के चयन करें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस कदम का मकसद गरीब और वंचितों को किफायती दर पर गैस सिलेंडर देना है. ताकि वे इसका नियमित रूप से इस्तेमाल कर सकें.
5 लाख तक के इलाज की मिलती है सुविधा
आयुष्मान कार्ड योजना की बात करें. तो इसका पूरा नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार 5 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज की सुविधा देती है. इसमें दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्च सरकार देती है. ये सुविधा स्वास्थ्य मंत्रालय चलाता है. अभी तक आयुष्मान योजना का लाभ बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले कमजोर वर्ग के नागरिकों को मिलता था. लेकिन अब सरकार इस स्कीम में आयु सिमा बढ़ा कर 70 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को सुविधा देने की बात कही जा रही है.