जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के सिद्धगोड़ा सूर्य धाम में सूर्य मंदिर समिति की ओर से तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के तहत बाल राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सूर्य मंदिर के मुख्य संरक्षक सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह मौजूद रहे. इस प्रतियोगिता में सैकड़ो बच्चों ने अपना-अपना हुनर दिखाया, और बच्चों ने कृष्ण राधा और राम बनकर कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों का मन मोह लिया.
जन्माष्टमी महोत्सव में नन्हे-मुन्हे कृष्णा और भगवान राम ने मोहा सबका मन
इस कार्यक्रम के उस भाग को लोगों ने बहुत पसंद किया, जिसमे बाल कृष्ण अपनी मां को विष्णु भगवान बनकर दर्शन देते है. वहीं जब नन्हे-मुन्हे बाल कृष्णा, भगवान राम और भगवान बिष्णु मंच पर आये, तो लोगों ने खूब जय श्री राम, जय राधा कृष्ण के नारे लगाएं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूरे झारखंड वासियों को कृष्णा जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी, कहा कि राज्य में जो असुरी शक्ति काम कर रही है, भगवान उनका नाश करें और उन्हें सद्बुद्धि दे, जो दुसरों के काम मे दखल अंदाजी करते है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा