रांची - पश्चिमी सिंहभूम में छोटा नागरा थाना क्षेत्र के बालिबा में आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए सीआरपीएफ जवान को देखने राज्यपाल संतोष गंगवार राज हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने घायल जवान जितेंद्र दानी के स्वास्थ्य की जानकारी अस्पताल के डॉक्टर से ली. उल्लेखनीय है कि घायल सीआरपीएफ कोबरा के जवान जितेंद्र दानी को पुलिस ने एयरलिफ्ट कर रांची लाया. ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायल जवान को राज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जवान को पैर में गंभीर जख्म आया है. पैर में फ्रैक्चर हो गया है. राज्यपाल संतोष गंगवार में डॉक्टर को घायल जवान का विशेष ध्यान रखना को कहा है.
नक्सली समस्या के बारे में राज्यपाल ने क्या कहा, जानिए
राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि सही मायने में देश की सेवा ये जवान ही कर रहे हैं.नक्सली समस्या के बारे में राज्यपाल ने कहा कि झारखंड में कुछ क्षेत्रों में यह समस्या अभी भी है.उन्होंने कहा कि यह खत्म हो जाना चाहिए था लेकिन आज भी यह बरकरार है.उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर से प्रयास कर रही है लेकिन हम भी इनके बारे में बहुत कुछ सोच रहे हैं.उन्होंने जवान के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता भी जवान से मिले
जब जवान को एयरलिफ्ट कर पश्चिमी सिंहभूम से रांची लाया गया और उसे राज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया तो पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता की जवान को देखने राज हॉस्पिटल पहुंचे.उन्होंने कहा कि बहादुर जवान जितेंद्र दानी हाल ही में सीआरपीएफ में शामिल हुआ है.उसे पैर में चोट आई है. 2 महीने में घायल जवान स्वस्थ हो जाएगा. सीआरपीएफ के आईजी और कमांडेंट भी जवान को देखने अस्पताल पहुंचे.