देवघर (DEOGHAR) : 16 सितंबर को झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन देवघर आ रहे हैं. वे ऐम्स के चौथा वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. राज्यपाल के आगमन को देखते हुए आज जिला के डीसी विशाल सागर और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने ऐम्स पहुँच समारोह स्थल का जायजा लिया औऱ उचित दिशा निर्देश ऐम्स प्रबंधन को दिया. सुरक्षित और सफल राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन से लेकर एम्स प्रबंधन द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है.
एम्स मनायेगा 4 था वार्षिक उत्सव
झारखंड का एक मात्र ऐम्स देवघर के देवीपुर में संचालित हो रहा है. ऐम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने बताया कि 16 सितंबर को ऐम्स अपना चौथा वार्षिकोत्सव मनाने जा रहा है. इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल होंगे. आपको बता दें कि राज्यपाल रांची से सड़क मार्ग से तकरीबन 3 बजे देवघर परिसदन पहुचेंगे. जहां दोपहर का भोजन करने के बाद लगभग साढ़े तीन बजे वह ऐम्स पहुचेंगे और चौथा वार्षिकोत्सव का विधिवत उदघाटन कर मौजूद ऐम्स कर्मी, चिकित्सक और गणमान्य को संबोधित करेंगे. इस दौरान ऐम्स परिसर में नवनिर्मित होस्टल बिल्डिंग का उदघाटन भी करेंगे. ऐम्स के वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल होने के बाद राज्यपाल वापस रांची की ओर प्रस्थान करेंगे. राज्यपाल के आगमन और प्रस्थान को लेकर जिला प्रशासन और ऐम्स प्रबंधन पूरा रेस हो गया है.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा