रांची (RANCHI): कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का आज रांची में अंतिम संस्कार होगा. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए संत मारिया महागिरजाघर में रखा गया है. जहां झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कार्डिनल के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
राज्यपाल ने कार्डिनल को दी श्रद्धांजलि
राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने कार्डिनल तेलेस्फोर के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस मौके पर रांची आर्च डायसिस के आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो, ऑग्ज़ीलियरी बिशप थियोडोर मास्करेनहास, चर्च के पल्ली पुरोहित आनंद डेविड भी मौजूद थे. इस मौके पे झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कार्डिनल की मृत्यु हम सभी के लिए पीड़ा दायक है. कार्डिनल हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे. वहीं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी संत मारिया महागिरजाघर पहुंच कर कार्डिनल टोप्पो को श्रद्धांजलि दी.
लीवेंस अस्पताल में हुआ था निधन
आपकों बता दें कि 4 अक्टूबर को रांची के मांडर स्थित लीवेंस अस्पताल में निधन हो गया था. वो लंबे समय से बीमार थे. इससे पहले मंगलवार को कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के पार्थिव शरीर को रांची के मांडर स्थित लीवेंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च से रांची लाया गया. जहां हजारों की संख्या में लोग इस यात्रा में शामिल हुए थे. सभी ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी. रांची लाने के बाद उनके पार्थिव शरीर को संत मारिया महागिरजाघर में रखा गया है, जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर रहे हैं.
रिपोर्ट. समीर हुसैन