रांची(RANCHI): देश का पर्व लोकसभा का चुनाव चल रहा है. 25 मई यानी आज रांची लोकसभा में मतदान हो रहा है. मतदान में हर कोइ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता दिख रहा है. खुद राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण ने सुबह 7 बजे ATC स्तिथ 15 नम्बर मतदान केंद्र पर पहुंच कर वोट दिया है. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि पहले मतदान फिर जल पान करें.
लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील
राज्यपाल सीपी राधा कृष्ण ने कहा कि वह बहुत खुश है. देश के पर्व में हिस्सा ले रहे है. वोट देने के लिए काफी उत्साहित थे. जैसे ही सुबह हुई पहले वोट देने के लिए निकले है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरती है कि हर किसी को अपने मत का इस्तेमाल करने की इजाजत रहती है. उन्होंने रांची और अन्य लोकसभा के लोगो से अपील किया कि इस पर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले.
1st टाइम वोटर में दिखा काफी उत्साह
बूथ नम्बर 15 पर कई 1st टाइम वोटर भी दिखे.जिन्होंने साफ़ कहा कि वोट देने के लिए उत्साह है. एक अलग सी खुशी मतदान को लेकर थी. अब वोट देने के बाद घर जाकर खाना नाश्ता करेंगी. साथ ही कहा कि वोट देते समय देश और क्षेत्र की समस्या दूर हो शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो इस मुद्दे को लेकर वोट किया है