रांची (RANCHI): परमवीर चक्र विजेता शहीद अल्बर्ट एक्का की पुण्यतिथि पर मंगलवार को महात्मा गांधी मार्ग स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पुष्पांजलि अर्पित कर वीर सपूत शहीद अल्बर्ट एक्का को नमन किया.
पूरे देश के लिए गर्व का प्रतीक- CM हेमन्त सोरेन
शहीद अल्बर्ट एक्का, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में अपनी वीरता का परिचय देते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था, मरणोपरांत उन्हें देश के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार, परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. उनके शौर्य और बलिदान को याद करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा, "शहीद अल्बर्ट एक्का झारखंड और पूरे देश के लिए गर्व का प्रतीक हैं. उनका अद्वितीय साहस और बलिदान हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा."
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भी शहीद अल्बर्ट एक्का प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी वीरता और त्याग देशभक्ति का एक उदाहरण है. वहीं इस अवसर पर कई अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.