जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : झारखंड में नक्सलियों का उत्पाद कम होने का नाम नहीं ले रहा. यहां नक्सलियों द्वारा अपराधी और असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने और अशांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में झारखंड पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है. इस कड़ी में कई जवानों ने अपनी जान भी गवा दी. जहां 15 अगस्त के दिन पूरे देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा था वहीं हमारे दो जवान चाईबासा की जंगल में शहीद हो गए. इसे लेकर पूरे झारखंड में शोक की लहर है.
सरकार का विजिलेंस फेल- सांसद विद्युत वरन महतो
जवान के शहीद होने पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरन महतो ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की सरकार का विजिलेंस फेल हो चुका है. सरकार अगर विकास करें तो नक्सलवाद खत्म हो सकता है. वहीं सांसद विद्युत वरण महतो ने हेमंत सोरेन सरकार पर नक्सलवाद खत्म नहीं करने का भी आरोप लगाया कहा कि सरकार की इच्छा शक्ति और विकास अगर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हो तो निश्चित तौर पर नक्सलवाद खत्म हो सकता है. इस लिए मजबूती से सरकार को कम करना होगा, ताकि नक्सलवाद को जड़ से ही खत्म किया जा सके.
1 माह से चल रहा नक्सल विरोधी अभियान
बता दे कोल्हान के टोंटों थाना क्षेत्र में करीब 1 माह से नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इस जंगल में एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा मौजूद है. उसके ही सफाये को लेकर अभियान जारी है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा