रांची(RANCHI):युवाओं के मुद्दे को लेकर झारखंड में भाजपा चुनाव से पहले आक्रामक हो गई है. शुक्रवार को युवा आक्रोश मार्च निकालकर मुख्यमंत्री आवास घेरने की तैयारी है. मुख्यमंत्री आवास घेराव को लेकर भाजपा अपनी तैयारी पूरी कर चुकी है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान झारखंड पहुंचे.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता कर हेमंत सरकार पर हमला बोला है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आक्रोश रैली में आने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को जगह-जगह पुलिस रोक रही है.यह तानाशाही के रवैया पर अब सरकार आ गई है. पहले सदन में युवाओं के मुद्दे पर बोलने से भाग अब जब सड़क पर युवाओं के मुद्दे को लेकर भाजपा सवाल पूछ रही है तो भाजपा कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर रोक दिया जा रहा है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दुमका पाकुड़ जामताड़ा समेत विभिन्न जिलों से रांची आने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर रोका जा रहा है. उनकी गाड़ी जब्त कर दी जा रही है. सरकार पूरी तरह से डर चुकी है. अब तानाशाही के बदौलत आक्रोश को कुचलना चाह रही.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड की जनता को बड़े-बड़े उपाधि करते हैं लेकिन असलियत है कि हेमंत सोरेन के राज में झारखंडियों को 7812 छेड़खानी, 7115 दुष्कर्म के घटना सामने आए, 6937 अपहरण के मामले दर्ज हुए यह सब हेमंत सरकार की उपलब्धि है.