देवघर(DEOGHAR): 4 जुलाई से शुरू हुए राजकीय श्रावणी मेला 2023 का समापन हो गया है. इस बार 54 लाख 2 हजार 786 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक किया. इस दौरान मंदिर को विभिन्न स्रोतों से 6 करोड़ 44 लाख 30 हज़ार 370 रुपये की आमदनी हुई है. इसमें 4 करोड़ 8 लाख 74 हज़ार 2700 रुपये सिर्फ शीघ्रदर्शनम कूपन से प्राप्त हुआ है. इस अवधि में 1 लाख 36 हज़ार 249 श्रद्धालुओं ने शीघ्रदर्शनम के माध्यम से जलार्पण किया है. इस दौरान 2 लाख 29 हज़ार 388 श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवा प्रदान की गई है. इस बात की जानकारी देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने श्रावणी मेला के समापन पर आयोजित प्रेसवार्ता में दी.
भादो मेला में भी देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा
उपायुक्त ने कहा कि भादो मेला में भी देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यकता अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. प्रेसवार्ता में उपस्थित देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने श्रावणी मेला के सफल संचालन के लिए सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी,अर्धसैनिक बल,NDRF सहित जिला पुलिस और स्थानीय स्तर पर तैनात किए गए पुलिस वॉलंटियर्स के योगदान की सराहना की. श्रावणी मेला के दौरान सेवा भाव से काम करने वाले 4 हज़ार पुलिस को पुरस्कृत भी किया गया है. एसपी ने कहा कि भादो मेला में भी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और अन्य सुरक्षा के इंतज़ाम यथावत रहेंगे.
रिपोर्ट:रितुराज सिन्हा