टीएनपी डेस्क(TNP DESK): साल 2023 में झारखंड के लोग कई सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. झारखंड सरकार की कई सारी योजनाएं चल रही है, जिससे छात्रों को लाभ होगा. ऐसे ही पांच योजनाओं के बारे में हम आज बताने वाले हैं. झारखंड सरकार ने छात्राओं के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप शुरू की है. इसके अलावा 4 अन्य प्रमुख योजनाओं से आने वाले समय में राज्य के छात्रों और युवाओं को काफी लाभ मिलेगा. इन योजनाओं में मुख्यमंत्री सारथी योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना, एकलव्य प्रशिक्षण योजना और गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शामिल हैं.
मुख्यमंत्री सारथी योजनान्तर्गत प्रशिक्षण एवं भत्ता
कौशल विकास योजना के तहत मुख्यमंत्री सारथी योजना संचालित की जाएगी. इसके तहत जिला मुख्यालय के बजाय ब्लॉक स्तर तक केंद्र बनाए जाएंगे. योजना के तहत विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही रोजगार प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जाएगा. इसके तहत लड़कों को एक हजार रुपये और लड़कियों को 1500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. रोजगार नहीं होने पर एक साल तक प्रोत्साहन भत्ता देने की योजना है.
मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत कोचिंग सुविधा
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन शिक्षा योजना के तहत 10वीं पास छात्रों को कोचिंग की सुविधा देने की योजना है. इसके तहत रहने के लिए 2500 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी. लेकिन जिनके रिश्तेदार आयकर के दायरे में आएंगे, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. योजना के तहत इंजीनियरिंग से लेकर सीए तक कुल 7 तरह की कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी. पहले चरण में आठ हजार बच्चों को प्रवेश मिलेगा. बच्चों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इस योजना में आरक्षण नीति भी लागू होगी.
एकलव्य प्रशिक्षण योजना जॉब ओरिएंटेड
एकलव्य प्रशिक्षण योजना पूरी तरह से रोजगारोन्मुखी योजना है. इसके तहत प्रदेश के 27 हजार बच्चों को कोचिंग की सुविधा मिलेगी. एकलव्य प्रशिक्षण योजना के माध्यम से 3 माह का कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिससे छात्रों को भविष्य में रोजगार मिलेगा. इसके अलावा 3 महीने के लिए अलग से भत्ता भी सरकार की ओर से दिया जाएगा. इसमें रोजगार भत्ता, यात्रा भत्ता और प्लेसमेंट भत्ता शामिल है. योजना के तहत कंप्यूटर की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा फ्री कोचिंग की सुविधा भी दी जाएगी. जिसकी मदद से छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे.
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 15 लाख रुपये तक का ऋण
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बैंक के माध्यम से 15 लाख रुपये का कर्ज देने का लक्ष्य है. इसमें छात्र आवास और अन्य सुविधाओं पर 30 प्रतिशत खर्च कर सकेंगे. शेष 70 प्रतिशत राशि शिक्षण संस्थान को जाएगी. ऋण 5 प्रतिशत ब्याज पर दिया जाएगा और शेष ब्याज का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा. कोर्स पूरा होने के एक साल बाद ईएमआई शुरू होगी. जिसे 15 साल में वापसी का मौका मिलेगा. यदि छात्रों द्वारा ऋण वापस नहीं किया जाता है तो राज्य सरकार उत्तरदायी होगी.
प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा
झारखंड राज्य सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति देने का फैसला किया है. योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है. कक्षा I से VII में पढ़ने वाले छात्रों के लिए कोई पारिवारिक आय सीमा नहीं है, जबकि कक्षा IX से X के छात्रों के लिए ST और ST के लिए 2.5 लाख रुपये और पिछड़े वर्ग के लिए 1.5 लाख रुपये की निश्चित पारिवारिक आय सीमा है. इसके तहत कक्षा एक से पांच में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को 1500 रुपये सालाना प्रदान किया जाता है. जबकि छठी से आठवीं कक्षा में पढ़ने वालों को सालाना 2500 रुपये दिए जाएंगे. योजना शुरू हो चुकी है.