टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- साहेबगंज में एक सरकार मुलाजिम एक लड़की आबरू एक दशक से ज्यादा वक्त तक नोचता रहा . उसकी इस हैवानियत की पोल दुनिया के सामने खुली तो सभी दंग रह गये. सोचने पर मजबूर हो गये है कि एक सरकारी आदामी कैसे जानवार बनकर किसी मासूम को अपनी जाल में फंसाकर उसकी अस्मत लूटता रहा . फिलहाल, पुलिस ने इसकी दरिंदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कर ली है. औऱ आगे की जांच में जुट गयी है.
12 साल से राजस्व कर्मचारी कर रहा दुष्कर्म
बेहद ही शर्मनाक मामला साहेबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र में एक राजस्व कर्मचारी का है, जिसपर यौन शोषण करने का आरोप एक लडकी ने लगाया . पीड़िता ने आरोप लगाया कि राजस्व कर्मचारी ने 12 साल तक उसके साथ दुष्कर्म करने की बात कही है. युवती ने पुलिस को बताया कि जब उसकी उम्र 16 साल की थी. तब ही ब्रह्मचारी वीरेंद्र पहाड़िया नाम का राजस्व कर्मचारी उसका यौन शोषण कर रहा है. उसने बताया कि शुरुआत में ब्रह्मचारी वीरेंद्र पहाड़िया को वह भाई मानती थी और उसके बुलाने पर उसके घर आती जाती रहती थी.
2010 से लूटी जा रही थी अस्मत
राजस्व कर्मचारी वीरेन्द्र इसी का फायदा उठाकर 2010 में उसके साथ दुष्कर्म किया, उस समय उसकी उम्र मात्र 16 वर्ष थी, विरोध करने पर उसने उसके साथ शादी करने का वादा किया . युवती के मुताबिक पहाड़िया ने यह छिपाया कि वह पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी और बच्चे भी हैं. पीड़िता बताया कि सारी बातों को छुपाकर औऱ झांसा देकर लगातार जबरन दुष्कर्म करता था .इस बीच जब वह इसकी शिकायत पुलिस में करने की बात कहने लगी. तो वह उसे डराने-धमकाने लगा, उसका करियर बर्बाद करने और जान से मारने की धमकी देने लगा. इस दौरान वह कई बार गर्भवती भी हो गई और आरोपी उसका गर्भपात कराता रहा.
जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता ने पुलिस को अपने ऊपर हुई दरिंदगी की कहानी बतायी, जिसमे उसने कहा कि आरोपी राजस्व कर्मी ने 17 अगस्त 2023 को आखिरी बार उसके पेट में पल रहे तीन माह के बच्चे को साहिबगंज के एक निजी अस्पताल में ले जाकर गर्भपात कराया था. इसके बाद उसने 22 अगस्त 2023 को एसपी नौशाद आलम से घटना की शिकायत की थी. एसपी के निर्देश पर रांगा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह ने बताया कि तलबड़िया का रहने वाला ब्रह्मचारी वीरेंद्र पहाड़िया उधवा में राजस्व कर्मचारी के पद पर तैनात है. जिसका घर गोड्डा जिला के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में छोटा सबई कुण्डी में है.