गोपालगंज(GOPALGANJ): गोपालगंज पुलिस ने विदेश में नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले एक एजेंट को गिरफ्तार किया गया है.वही पुलिस ने गिरफ्तार एजेंट के पास से 55 पासपोर्ट, तीन स्कैनर मशीन और फर्जी विजिटिंग कार्ड, फर्जी वीजा और मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई कुचायकोट के सासामुसा में किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम आसनी सिंह है. यह कुचायकोट थाना के मनबोध परसौनी गाव का रहने वाला है.
पढ़ें मामले पर सदर एसडीपीओ ने क्या जानकारी दी
इस मामले सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि गिरफ्तार आसानी सिंह कुचायकोट के सासामुसा में सहारा इंटरनेशनल ट्रेनिंग एंड टेस्ट सेंटर नाम से एजेंसी चलाता है. यह विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी कर रहा था.कुचायकोट थाना के बघौच गाव निवासी राजेश साह के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
55 पासपोर्ट, तीन स्कैनर मशीन और फर्जी विजिटिंग कार्ड, फर्जी वीजा और मोबाइल बरामद
गिरफ्तार आरोपी के पास से 55 पासपोर्ट, तीन स्कैनर मशीन और फर्जी विजिटिंग कार्ड, फर्जी वीजा और मोबाइल बरामद किया गया है. आरोपी ने 50 से अधिक लोगों के साथ ठगी की है. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.