रांची (RANCHI): झारखंड सरकार ने राज्य के मेडिकल इंटर्न्स को राहत देते हुए इंटर्नशिप राशि बढ़ाने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में इंटर्नशिप कर रहे होम्योपैथी और एमबीबीएस इंटर्न्स के मासिक भत्ते में 2500 रुपये की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. इसके बाद अब इन इंटर्न डॉक्टरों को हर महीने 15,000 रुपये के बजाय 17,500 रुपये का भुगतान किया जाएगा.
सरकार का कहना है कि यह बढ़ोतरी मेडिकल छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान आर्थिक रूप से मजबूत करेगी. इंटर्न्स पिछले कुछ समय से भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे, क्योंकि उन्हें हॉस्टल, खाने-पीने, परिवहन और पढ़ाई से जुड़े खर्चों का बोझ उठाना पड़ता है. बढ़ी हुई राशि से उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में आसानी होगी.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इस फैसले से मेडिकल छात्रों का मनोबल बढ़ेगा और वे इंटर्नशिप के दौरान और बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे. सरकार का कहना है कि यह कदम राज्य में हेल्थ सेक्टर को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है, ताकि भविष्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें. इंटर्न्स ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है और इसे छात्रों के हित में बड़ा कदम बताया है.
