रांची(RANCHI): मंत्री बनते ही शिल्पी नेहा तिर्की एक्शन में है. कभी मंत्री साहिबा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियो पर नराज होती दिखती है तो, कभी औचक निरीक्षण करने अचानक विभाग पहुंच जा रही है. दरअसल शिल्पी नेहा तिर्की ने आज किसानों के लिए एक अहम फैसला लिया है. झारखंड में अब 1 एकड़ से कम में बने तालाब का भी सरकार जीर्णोद्धार करेगी.
अब 1 एकड़ से कम में बने तालाब का भी सरकार करेगी जीर्णोद्धार
इस दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष में निजी तालाब को लेकर कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग को प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही नये निर्देश के अनुसार अब तालाब के जीर्णोद्धार के दौरान एक तरफ से सीढ़ी का निर्माण भी कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान में निजी तालाब के जीर्णोद्धार के लिए कम से कम 1 एकड़ और अधिक से अधिक 5 एकड़ वाले तालाब की योजना चल रही है. इस योजना से बड़ी संख्या में किसानों के छोटे तालाब का जीर्णोद्धार नहीं हो पा रहा है.
आने वाले समय में सब्जियों की MSP की जाएगी तय
इस दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विभाग के द्वारा आने वाले समय में सब्जियों के MSP तय करने की दिशा में काम करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि फूल गोभी या पत्ता गोभी जैसे सब्जियों का दर दूसरे राज्य के व्यापारी आ कर कम कर रहे है. इससे स्थानीय किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है