धनबाद(DHANBAD): कोल इंडिया की सभी अनुषंगी इकाइयों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को हर महीने की 2 तारीख को वेतन का भुगतान मिल जाया करेगा. कोल इंडिया मुख्यालय में भी हर महीने की 2 तारीख को ही वेतन मिलेगा. यह नियम अप्रैल से लागू किया जा सकता है. फिलहाल जो व्यवस्था है, उसमें कोल इंडिया की सभी अलग-अलग अनुषंगी इकाइयों को अलग-अलग तिथियों को भुगतान मिलता है. हर महीने 2 तारीख को वेतन भुगतान को लेकर कंपनियों में हलचल है. लगातार बैठकें की जा रही है. उपस्थिति आदि के आंकड़े को समय पर अपडेट करने को कहा जा रहा है.
सैप लागू किए जाने के बाद बदली है व्यवस्था
दरअसल सैप लागू किए जाने के बाद यह सब व्यवस्था की गई है. कोल इंडिया ने सभी अनुषंगी इकाइयों को भी स्पष्ट निर्देश दिया है कि 2 तारीख को हर हाल में वेतन का भुगतान कर दिया जाये. अब सभी कार्य सैप के जरिए होगा. इसलिए अटेंडेंस को हर रोज अपडेट करना होगा. सक्षम पदाधिकारी को स्वीकृत करने की जिम्मेवारी भी दे दी गई है. कर्मचारी -अधिकारियों के लिए यह अच्छी खबर है.अब हर महीने के 2 तारीख को भुगतान मिल जाया करेगा. अभी तक कंपनियां अपनी सुविधा के अनुसार अधिकारी और कर्मचारियों को भुगतान करती थी, लेकिन अब यह नहीं चलेगा.
रिपोर्ट; सत्यभूषण सिंह
