देवघर(DEOGHAR): विश्व प्रसिद्ध देवघर का बाबा मंदिर का क्षेत्र आनेवाले दिनों में बदला- बदला नज़र आएगा. विभिन्न मार्गों से बाबा मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को अब सड़क पर हुए अतिक्रमण की परेशानियों से मुक्ति मिलने जा रही है. इसको लेकर जिला उपायुक्त सह मंदिर प्रशासक मंजूनाथ भजंत्री ने नगर निगम के आयुक्त सह प्रशासक शैलेंद्र कुमार को निर्देश दिया है. उपायुक्त ने निगम आयुक्त को सख्ती से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है.
जाम से अब नहीं होगी परेशानी
मंदिर में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर के आसपास की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया गया है. जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने आज 8 मई सोमवार के दिन बाबा मंदिर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि बाबा मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के श्रद्धालु आ रहे हैं. उपायुक्त ने बताया कि कोविड के बाद से बाबा मंदिर में 5 गुना श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराना मंदिर प्रशासन की प्राथमिकता है.
खास दिनों में अरघा से जलार्पण की बन रही है योजना
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मंदिर कार्यालय में बैठक कर मंदिर प्रभारी और कर्मचारियों के साथ बढ़ती गर्मी में बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा की. उपायुक्त ने बताया कि बेहतर सुविधा मुहैया को लेकर शीघ्र दर्शनम कूपन के राशि में वृद्धि करने पर निर्णय लिया जाएगा. साथ ही विशेष दिनों के अवसर पर स्पर्श पूजा के बजाय अर्घा की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी विचार किया जा रहा है. ताकि दिव्यांग, बुजुर्ग, छोटे बच्चें दूरदराज से आनेवाले श्रद्धालु भी सुरक्षित और सुलभ जलार्पण कर सके. उपायुक्त ने कहा बनारस में काशी विश्वनाथ के गर्भ गृह के चार द्वार है फिर भी वहां श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए स्पर्श पूजा के साथ अर्घा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाती हैं. शीघ्र दर्शनम कूपन का दर बढ़ाने और खास दिनों में अरघा से जलार्पण सुनिश्चित करने के लिए बाबा मंदिर से जुड़े सभी स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक कर इसपर निर्णय लेने की बात कही जा रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा