रांची(RANCHI) - रांची शहर में यातायात समस्या कुछ महीने उपरांत बहुत कम हो जाएगी. एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट कांटा टोली फ्लाईओवर पर तेजी से काम हो रहा है और इसके मार्च तक पूरा हो जाने की पूरी उम्मीद है. इसके फर्स्ट सिग्मेंट इरेक्शन का काम पूरा हो गया है.
मंगलवार की रात हुआ इस प्रोजेक्ट का बड़ा काम
मंगलवार की रात कांटाटोली फ्लाईओवर का एक बड़ा काम पूरा हो गया. इस मौके को निर्माण कंपनी के इंजीनियर ने सेलिब्रेट किया. हम आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यह चाहते हैं कि कांटा टोली और सिरम टोली फ्लाईओवर का काम जल्द से जल्द पूरा हो ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित हो पाए. मंगलवार की रात फर्स्ट सेगमेंट इलेक्शन का काम पूरा कर लिया गया इस मौके पर नगर विकास सचिव विनय चौबे भी मौजूद थे.
क्या कहा नगर विकास सचिव ने
नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे कांटा टोली पहुंचे.वहां उन्होंने फर्स्ट शिपमेंट इलेक्शन का काम देखा. फ्लाईओवर निर्माण करने वाली कंपनी ने उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया था. विनय चौबे ने कहा कि काम तेजी से चल रहा है कांटा टोली हो या फिर सिरम टोली का फ्लाईओवर दोनों का काम जून, 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा. कांटा टोली फ्लाईओवर बनाने वाली कंपनी ने आश्वासन दिया है कि मार्च 2024 तक इस फ्लाईओवर को सौंप दिया जाएगा.
कांटा टोली फ्लाईओवर बनने से शहर के इस व्यस्त इलाके में ट्रैफिक समस्या का समाधान हो सकेगा. लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी. हम आपको बता दें कि कांटा टोली फ्लाईओवर का निर्माण 198 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है.