धनबाद(DHANBAD): गोमो के रेलकर्मी की हत्या में पुलिस को पत्नी पर ही शक है. पत्नी को हिरासत में लेकर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. इस मामले में धनबाद बिशुनपुर के एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. वह युवक रेलकर्मी रामचंद्र यादव के घर आता जाता था. रामचंद्र यादव गोमो में रहते थे और लीवर मैन के पद पर कार्यरत थे. शनिवार को उनकी लाश बरवा अड्डा थाना क्षेत्र में बरामद की गई थी. तेज धार दार हथियार से हत्या करने की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई है. पुलिस ने जब इस बात का पता लगाना शुरू किया कि गोमो में रहने वाले व्यक्ति का बरवा अड्डा थाना क्षेत्र से क्या संबंध है तो कई तरह के खुलासे हुए.
“फोन कॉल” से सुलझता दिख रहा मामला
पुलिस ने फोन कॉल के जरिए इस कांड की गुत्थी लगभग सुलझा ली है. दो अन्य युवकों की तलाश हो रही है. मृतक की पुत्री ने भी पुलिस से शिकायत की थी और उसी के आधार पर बिशुनपुर के युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मृतक रामचंद्र यादव ने तीन शादियां की थी. पहली पत्नी की मौत हो गई थी. उसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की. अनबन होने के बाद दोनों में तलाक हो गया फिर वह तीसरी शादी की और अभी उसी पत्नी के साथ गोमो में रह रहे थे. उनके घर में बिशुनपुर का युवक आता जाता था. यह बात मृतक को पसंद नहीं थी. इसको लेकर घर में अक्सर विवाद होता था. पत्नी युवक को घर में आना-जाना करने देना चाहती थी लेकिन मृतक को यह पसंद नहीं था. इसी मामले को हत्या का कारण पुलिस मान रही है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि मृतक रामचंद्र यादव पर अधिक कर्ज था. इस बात की भी पुलिस जांच में पुष्टि हुई है .कई लोगों से उन्होंने उधार ले रखा था. जिस युवक को पुलिस हिरासत में लिया है, उससे भी उधार लेने की बात सामने आई है. पहली पत्नी से उनके दो बच्चे हैं. तीसरी पत्नी से कोई संतान नहीं है. शुरुआत में तो पुलिस ने कर्ज देने वालों का पता लगाया लेकिन जांच आगे बढ़ी तो अनुसंधान की दिशा बदल गई और शक पत्नी पर गहरा गया. उसके बाद बरवा अड्डा पुलिस जाकर पत्नी को हिरासत में लेकर थाना आई. पत्नी से लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है लेकिन इस हत्याकांड का खुलासा पत्नी और हिरासत में लिए गए युवक से ही होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. देखना है की इस हत्याकांड में पत्नी की क्या भूमिका निकल कर आती है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद