धनबाद(DHANBAD) : धनबाद के गोमो में हुई छात्र आदित्य मंडल की हत्या शराब की टूटी बोतल से रेत कर की गई थी . पुलिस गुरुवार को हिरासत में लिए गए तापस मंडल और विष्णु मंडल को गुरुवार को जेल भेजने की तैयारी में है. दोनों ही आदित्य के सम्बन्धी है. इधर, इस हत्याकांड में पुलिस को यह तथ्य मिले हैं कि शराब की टूटी हुई बोतल से ही आदित्य का गला रेता गया और उसके बाद पत्थर से उसके चेहरे को कुचल दिया गया. बुधवार को पुलिस ने तापस मंडल को लेकर घटनास्थल पर गई ,वहां से खून लगे पत्थर और शराब की टूटी हुई बोतल को जब्त किया. पुलिस को तापस मंडल ने हत्याकांड की पूरी जानकारी दी है.
पुलिस ने घटनास्थल का परेड कराया
पुलिस को बताया है कि वह लोग शराब पार्टी कर रहे थे. कहां कर रहे थे ,कैसे आदित्य से पहले मारपीट की गई, उसके बाद उसकी हत्या की गई, यह सब कुछ बताया. वैसे तापस खुद को निर्दोष बता रहा है और कह रहा है कि विष्णु मंडल ने ही कुछ दोस्तों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया है. दोनों रिश्तेदारों को तोपचांची पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. लेकिन दोनों एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे है. दोनों लगातार पूछताछ में अपने बयान भी बदल रहे है. इस हत्याकांड में प्रेम प्रसंग का कोण भी शामिल है. मृतक का एक लड़की से प्रेम चल रहा था, वह लड़की भी नाबालिक है. आदित्य नौवीं क्लास का छात्र था तो लड़की आठवीं में पढ़ती है.पुलिस को इस बात के सबूत भी मिले है.
पुलिस ने लड़की से भी की है पूछताछ
पुलिस ने लड़की से पूछताछ भी की है. लड़की ने प्रेम की बात को स्वीकार किया है और यह भी बताया है कि घर में वह चर्चा सुनी थी कि आदित्य को सबक सिखाना है. लेकिन उसे नहीं मालूम था कि उसकी हत्या कर दी जाएगी. इसका मैसेज वह आदित्य के मोबाइल पर भेजा था और उसे आगाह किया किया था कि तुम आज किसी के साथ घर से बाहर नहीं जाओगे. लेकिन मोबाइल आदित्य का घर में ही था, इसलिए वह देख नहीं पाया और यह घटना हो गई. जिन दो लोगों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में है, लड़की उन्ही के परिवार से जुड़ी हुई है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कोई जल्दबाजी नहीं दिख रही है, वह फूंक-फूंक कर कदम रख रही है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद