रांची(RANCHI): खरमास चल रहा है, इस दौरान हिंदू रीति रिवाज़ के अनुसार कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जा सकता है. जिसका सीधा असर सोने और चांदी की कीमत पर देखा जा सकता है. खरमास में सोने और चांदी के गहने खरीदने का प्लान बनाया जा सकता हैं. लेकिन इससे पहले एक बार रेट ज़रूर चेक कर लें. अगर आप झारखंड से है तो यहां की राजधानी रांची के सर्राफ़ा बाज़ार में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 73,150 रूपये और 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 76,810 रूपये हैं. वहीं चांदी का भाव 1,00,000 रुपए की दर है.
जानिए क्या है सोने का भाव
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के सदस्य मनीष शर्मा ने सोने की भाव की जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में बदलाव देखी देखी गई है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम शुक्रवार और शनिवार को 73,300 रुपए बिका. वहीं आज इसकी कीमत 73,150 रुपए है, 150 रुपए की कमी आई है. वहीं, बीते दिन 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 76,970 रुपए के भाव में था. लेकिन आज इसकी कीमत 76,810 रुपए तय की गई है, जिसमें 160 रुपए की गिरावट आई है.
चांदी की कीमत में नही कोई बदलाव
वहीं चांदी का भाव प्रति किलो 1,00,000 रूपये बेची जा रही है. सर्राफा व्यापारी मनीष शर्मा ने बताया कि सोना के भाव मे गिरावट तो हो ही रहा है लेकिन, चांदी की कीमत में कोई बदलाव नही देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि शनिवार को चांदी 1,00,000 रुपए की दर से बेची गई थी. जबकि आज भी चांदी के भाव में कोई गिरावट नही आई है.