गोड्डा(GODDA):बुधवार को गोड्डा में बड़ी गहमा गहमी थी, क्योंकि इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में प्रियंका गांधी और कल्पना सोरेन सहित कई कांग्रेसी नेताओं की जनसभा मेला मैदान में थी .तो वहीं महगामा में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत के पक्ष में रोड शो करने पहुंचे थे.नतीजा ये हुआ कि दोनों ही तरफ से अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की हुजूम से पूरा शहर और कसबा पट गया था.कार्यक्रम के बाद उत्साह से लबरेज दोनों ही दलों के कार्यकर्ता अति उत्साहित थे, इसी बीच बीजेपी कार्यकर्ता मनीष साह को गोढ़ी मोहल्ले में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव के समर्थकों ने जमकर पिटाई कर जख्मी कर दिया.मारपीट की घटना में मनीष यादव और दीपक यादव नाम के कार्यकार्ता शामिल थे. दो प्रदीप यादव समर्थक शामिल थे .मारपीट के वक्त नगर थाना की गश्ती दल भी वहां पहुंच गयी, लेकिन तब तक मारनेवाले दोनों आरोपी फरार हो चुके थे .
निशिकांत ने कहा कि अपने पुरे करियर में वो दूसरी बार थाना आये हैं
मारपीट की सुचना बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे को मिलते ही वो कुछ ही समय में नगर थाना पहुंच गए और अपने सामने ही कार्यकर्ता से दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई .थाने पहुंचे एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया .थाने में निशिकांत ने कहा कि अपने पुरे करियर में वो दूसरी बार थाना आये हैं.नगर थाना गोड्डा में पत्रकारों के सामने निशिकांत दुबे ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता मोदी के कार्यकर्ता है और उसपर कोई आंच नही आने दूंगा.जब मुख्यमंत्री और मंत्री जेल जा सकते हैं, तो ये इद्दी पिद्दी की क्या औकात है .जो भी आरोपी है और उनके आका है वो सभी भी सलाखों के पीछे होंगे.पोडैयाहाट में भी शैलेन्द्र भगत की हत्या प्रदीप के गुंडों ने किया और अब यहां भी उनके ही गुंडे जानलेवा हमला किये हैं .अब प्रदीप यादव की गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी .
पुलिस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
वहीं नामजद प्राथमिकी दर्ज कर एसडीपीओ के नेतृत्व में नगर थाना की टीम बुधवार की रात ही छापेमारी में जुट गयी और देर रात दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.गुरुवार की सुबह मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में प्रस्तुत कर दीपक यादव और मुकेश यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया .
रिपोर्ट: अजीत, गोड्डा