दुमका(DUMKA): जिला के हंसडीहा स्थित रेलवे स्टेशन पर गोड्डा-रांची इंटरसिटी ट्रेन से कटकर एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. घटना में युवक का दोनों पैर कटकर अलग हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा को दी गई. सूचना मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक मनोज सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. घायल से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सोनू यादव, पिता स्वर्गीय बिजय यादव, ग्राम कनवारा थाना मुफसिल गोड्डा बताया. साथ ही बताया कि काम के सिलसिले में वे रांची जाने के लिए घर से निकला था. पुलिस द्वारा घायल युवक को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट भेजा गया. वहीं घायल युवक की नाजुक हालत को देखते हुए चिकत्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया.
गोड्डा रांची इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से युवक का कटा दोनों पैर, बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर

Published at:31 Jan 2023 08:17 PM (IST)