दुमका (DUMKA) : सांसद निशिकांत दुबे रविवार को दुमका पहुंचे. परिसदन में उन्होंने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता की शुरुआत उन्होंने राज्य में हाल के दिनों में हुए आईटी की छापेमारी से की. उन्होंने कहा कि गोड्डा के पोड़ैयाहाट से विधायक प्रदीप यादव के आवास और उनके पीए देवेंद्र कुमार के घर पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी हुई और इस छापेमारी को लेकर विधायक और उनके समर्थकों के द्वारा कई तरह के आरोप उन पर लगाए गए. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स की छापेमारी में कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. देवघर के एक जमीन के दस्तावेज का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जमीन की रजिस्ट्री देवेंद्र कुमार के नाम पर हुई है और देवेंद्र कुमार विधायक प्रदीप यादव के पीए है. देवेंद्र कुमार ने आज तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरवाया है, तो फिर करोड़ों की संपत्ति उसने कैसे अर्जित की. यह दस्तावेज अगर इनकम टैक्स को मिला है तो इसमें राजनीति की कौन सी बात है.
1932 के खतियान को लेकर सीएम का घेराव
झारखंड विधानसभा से पारित 1932 के खतियान और ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने हेमंत सोरेन को घेरा. उन्होंने कहा कि भाजपा 1932 के खतियान पर झामुमो के पक्ष में है लेकिन अगर हेमंत सोरेन में हिम्मत है तो वह अभी से इसको लागू करें. नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र के पास भेजना कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने इसे असंवैधानिक करार दिया.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका