देवघर(DEOGHAR):लोकसभा चुनाव के लिए आज देश मे पांचवे और झारखंड में दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब सबकी निगाहें छठे और सातवें चरण पर टिक जाएगी.सभी दल अपने अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरी शक्ति का इस्तेमाल करेंगे.बात यदि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र की करें तो यहां अंतिम चरण यानी 1 जून को मतदान होना है.यह क्षेत्र झारखंड का सबसे हॉट है.यहां से बीजेपी के निशिकांत दुबे और कांग्रेस के प्रदीप यादव आमने सामने है.दोनो एक दूसरे के कट्टर विरोधी है.अब जीत किसकी होगी यह 4 जून को पता चलेगा,लेकिन इससे पहले दोनों पार्टियों द्वारा अपने अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित कराने के लिए हर तरह का हथकंडा अपनाया जा सकता है.इसी में से एक है स्टार प्रचारकों का जनसभा या रोड शो.गोड्डा में 22 मई से स्टार प्रचारकों का आवागमन शुरू हो जाएगा, जो 30 मई तक जारी रहेगा.
फिलहाल प्रियंका गांधी और अरुण गोविल पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में मांगेंगे वोट
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आगामी 22 मई को गोड्डा लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगी.प्रियंका गांधी गोड्डा के मेला मैदान में पार्टी प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी.लगभग एक घंटा तक जनसभा को संबोधित करने के बाद वे रांची की ओर रवाना हो जायेंगी.प्रदीप यादव ने पक्ष में आयोजित होने वाली प्रियंका गांधी की जनसभा में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम मोहम्मद मीर,प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर,झामुमो, राजद एवं अन्य दलों के नेता मौजूद रहेंगे.वहीं दूसरी ओर 24 मई को रामायण धारावाहिक में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल देवघर आयेंगे.वे पार्टी प्रत्याशी निशिकांत दुबे को लगातार चौथी बार सांसद बनाने के लिए रोड शो करेंगे।. गोविल 24 मई की शाम बाजार क्षेत्र में रोड शो कर निशिकांत दुबे के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं से अपील करेंगे.रोड शो में प्रत्याशी निशिकांत दुबे के अलावा इनकी पत्नी,बेटा,पार्टी नेता और कार्यकर्ता अरुण गोविल के साथ रहेंगे.
22 मई से गोड्डा लोकसभा सीट को लेकर बढ़ेगी सरगर्मी
22 से गोड्डा लोकसभा का चुनावी सरगर्मी बढ़ने लगेगी.चुनाव प्रचार समाप्त होने तक गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में कई नेता,अभिनेता आते जाते रहेंगे.अब जनता को किस नेता अभिनेता की बात प्रभावित करती है, वह 4 जून को परिणाम निकलने के बाद ही पता चलेगा.तब तक गोड्डा का माहौल पूरी तरह गर्म रहेगा.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा