देवघर(DEOGHAR): झारखंड का सबसे हॉट लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान संपन्न हो चुका है. मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. अब लोकसभा क्षेत्र के लोगो को 4 तारीख का इंतजार है. इस लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे और कॉंग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के बीच सीधा मुक़ाबला है. गोड्डा लोकसभा में इस बार मतदान करने के लिए पुरुष पर महिला मतदाता भारी रही. इस क्षेत्र में 20 लाख 28 हज़ार 154 मतदाता है. जिनमे से 68.63 प्रतिशत यानी 13 लाख 91 हज़ार 960 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का उपयोग किया है. इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे जिनकी किस्मत मतदाताओं ने ईवीएम में बंद कर दी है.
विधानसभा वार मत प्रतिशत ये है
गोड्डा लोकसभा अंतर्गत 6 विधानसभा आता है. जिसमे गोड्डा जिला से पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा विधानसभा है. वही देवघर जिला का मधुपुर और देवघर जबकी दुमका जिला का जरमुंडी विधानसभा आता है. पूरे लोकसभा क्षेत्र में 2347 मतदान केंद्रों है जहां 68.63 प्रतिशत मतदान हुआ है. कुल 20 लाख 28 हज़ार 154 मतदाताओं में से 13 लाख 91 हज़ार 960 मतदाताओं ने अपना मत का उपयोग किया है. इसमे 17 में से 11 मतदाता थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल है. विधानसभा वार बात करे तो जरमुंडी में 300 मतदान केंद्रों पर 71.33 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहाँ 2 लाख 66 हज़ार 110 मतदाताओं में से 1 लाख 89 हज़ार 805 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें पुरूष 67.31 प्रतिशत जबकी महिलाओं ने 75.63 प्रतिशत की भागीदारी रही है. मधुपुर विधानसभा में 409 मतदान केंद्र में 72.75 प्रतिशत यानी 2 लाख 67 हज़ार 532 मतदाताओं ने मतदान किया. यहाँ 3 लाख 67 हज़ार 753 मतदाता है. जहां पुरुष ने 68.81 प्रतिशत ही मतदान किए वही महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए 76.99 प्रतिशत मतदान किया है. देवघर विधानसभा में 460 मतदान केंद्र है और यहाँ सबसे ज्यादा 4 लाख 35 हज़ार 306 मतदाता है. इनमें से 2 लाख 90 हज़ार 627 मतदाताओं ने अपना मतदान किया. इस विधानसभा से पुरूष ने 65.92 जबकी महिलाओं ने 67.68 प्रतिशत मतदान किया. पोड़ैयाहाट विधानसभा से 2 लाख 16 हज़ार 692 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का उपयोग किया. इस क्षेत्र में 373 मतदान केंद्र बना था और कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 14 हज़ार 546 मतदाता है. इस क्षेत्र से में 68.89 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 65.92 पुरुष और 72.62 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी रही. अब बात गोड्डा विधानसभा की करे तो यहाँ कुल 397 मतदान केंद्रों पर 68.44 प्रतिशत मतदान हुआ. इस विधानसभा में कुल 3 लाख 11 हज़ार 406 मतदाताओं में से 2 लाख 13 हज़ार 138 वोट पड़ा. इसमे पुरुष द्वारा 64.07 जबकी महिलाओं द्वारा 73.15 प्रतिशत मतदान किया गया. अब महगामा विधानसभा का आंकड़ा देखे तो यहां 408 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इन केंद्रों पर कुल 64.31 प्रतिशत मतदान हुआ. यानी की 3 लाख 33 हज़ार 033 मतदाताओं में से 2 लाख 14 हजार 166 मतदान हुआ. इस विधानसभा क्षेत्र से जहां 58.46 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने सहभागिता निभाई तो महिला मतदाताओं ने 70.63 प्रतिशत अपना योगदान दिया.
महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूष से आगे हो रही है.जिसका ताज़ा उदाहरण लोकसभा चुनाव में देखने को मिला है. स्वच्छ लोकतंत्र स्थापित करने के लिए 7.49 प्रतिशत महिला मतदाता पुरुष से ज्यादा मताधिकार का उपयोग किया है. गोड्डा लोकसभा की महिलाएं अन्य मतदाताओं के प्रेरणा है जो मतदान नही कर पाते है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा